अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
1 min readकृष्ण कुमार यादव
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई द्वारा सुंदर लाल इंटर कॉलेज सैदनपुर औरेला में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में 243 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में उमा बानो कक्षा 9 की छात्रा प्रथम स्थान 10 में वैश्णवी प्रथम वर्षा द्वितीय स्थान व कक्षा 11 में कंचन दीक्षित प्रथम स्थान शिवानी भारती दित्तीय स्थान कक्षा 12 की छात्रा यीशु जायसवाल सृष्टि मौर्या प्रथम स्थान प्रीति यादव,सास्था,अंशिका तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को चुनाव अधिकारी के रूप में रश्मि शुक्ला महिला मंडल अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर बृजेश शुक्ला प्रधानाध्यापक सिरौलीगौसपुर व कॉलेज प्रबंधक राकेश दीक्षित के द्वारा मेडल सर्टिफिकेट वितरण किया गया ।
इस अवसर पर संयोजक वीरू शशिधर पांडे,नगर विस्तारक बदोसराय अश्वनी व महेश मौर्या प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नगर मंत्री बदोसराय प्राची गुप्ता , आलोक कनौजिया व नगर सहमंत्री विश्वास मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।