Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सावन मास के चौथे अंतिम सोमवार पर लाखों श्रद्धालुओ ने किया जलाभिषेक

1 min read

शैलेन्द्र सिंह पटेल / उमेश तिवारी

बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब सावन मास के चौथे अंतिम सोमवार पर जनपद के विभिन्न गांवों के शिवालयों व शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर त्रिनेत्र धारी भगवान की शिव की विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया ।

सावन मास के चौथे अंतिम सोमवार पर देवाधिदेव भगवान भूतभावन शिव की नगरी महादेवा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बम बम महादेव हर हर महादेव के जयघोष के बीच जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया है महाभारत कालीन तीर्थ स्थल कुंतेश्वर धाम में माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का शिव भक्तों ने दूध जल बेलपत्र भांग धतूरा धूप दीप फल फूल अक्षत मिष्ठान आदि सामग्री के साथ पहुंच कर जलाभिषेक रुद्राभिषेक करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया, बम बम महादेव हर हर महादेव के जयघोष घंटाघडियालो के बजने से सारा वातावरण शिव की भक्ति से सराबोर हो गया गया जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किए जाने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा वही महाभारत प्राचीन कालीन तीर्थ स्थल पारिजात धाम में जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर देव वृक्ष पारिजात के दर्शन करके पूजन किया ।

इसके अतिरिक्त जिले के नागेश्वर नाथ मंदिर चंद्रेश्वर मंदिर औसानेश्वर घाट मंदिर जंगलेश्वर महादेव मंदिर महाकालेश्वर नाथ मंदिर कंकड़ेश्वर मंदिर पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर जैसे तमाम गांवो के शिवालयों व शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने विधि-विधान पूर्वक भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक करके अपने मंगल भविष्य की कामना किया वही सौभाग्यवती स्त्रियों ने मां पार्वती की प्रतिमा को अपनी सुहाग सूचक बिन्दी चूड़ी कंठहार सिंदूर व धानी चुनरिया भेंट करके अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करके पूजा अर्चना किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.