उतरौला में जंजीरी मातम करते सिया समुदाय के अकीदतमंद
1 min readउतरौला(बलरामपुर )नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया मुहर्रम का पर्व ।या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ क्षेत्र के करबला मैदानों में ताजियों को दफन किया गया।जुलूस में छोटे छोटे बच्चे काले लिबास नंगे पैर मातम पुर्सी करते हुए चल रहे थे।कस्बे समेत ग्रामीण इलाकों के रानीपुर,गैंड़ास बुजुर्ग,चमरूपुर,महदेइया,हुसेनाबाद,आदि स्थानों पर लाखों के बेशकीमती ताजिए रखे गए।ताजिए की जियारत के लिए रात भर जायरीनों का तांता लगा रहा।
उतरौला व रेहरा माफी में अजादारों ने जंजीरी मातम व सीना जनी कर मातम किया उतरौला व रेहरा माफी में मुहर्रम की नवीं रात में आग का मातम किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ उदयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे ।विभिन्न करबलों व मेले वाले स्थान पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।