सड़क दुघर्टना में बाइक सवार हुए घायल,जिला अस्पताल केलिए रेफर
1 min readनिचलौल प्रतिनिधि राष्ट्रीय की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सीएचसी निचलौल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।मिली जानकारी के मुराली 55 व उसकी पत्नी उषा देवी 52 निवासी ग्राम सभा पिपरा सोनाडी थाना चौक इटहिया शिव मंदिर से वापस लौट रहे थे इस दौरान घोड़हवा चौक मार्ग पर ग्रामसभा रुद्रौली पैट्रोल पंप के समीप विपरित दिशा से आ रहा पिकप उनके बाइक को ठोकर मार दिया इस दुघर्टना में बाइक सवार दंपती घायल हो गए आस पास के लोगो व एंबुलेंस से सीएचसी निचलौल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसी क्रम में निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर नवीन मण्डी के समीप एक अन्य दुघर्टना में दो बाइक सवार आपस में भिड़ जाने से एक बाइक पर सवार पिता विश्वकर्मा प्रजापति 55 व पुत्र देवीशरण 35 निवासी ग्रामसभा कुआरीसती घायल हो गए। मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह ने अपने वाहन से सीएचसी निचलौल पहुंचाए जहा इलाज चल रहा है। बाइक चालक विमल कुमार निवासी ग्राम प्रासखांड थाना चौक मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन मौजूद रहें लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि दुघर्टना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। एक दुघर्टना से पिकप व दूसरे स्थान से बाइक को कब्जे में लिया गया है। तहरिर मिलने पर कार्यवाही किया जाएगा।