कृषि सूचना तंत्र के सुदृढकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन
1 min readतहसील संवाददाता फरेन्दा/ राष्ट्रीय समाचार की रिपोर्ट
महाराजगंज। फरेंदा आज दिनांक 8 अगस्त दिन सोमवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास खंड परिसर फरेंदा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक वीरेंद्र चौधरी जी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) इंद्रजीत जायसवाल ने किया एवं कृषि संबंधी जानकारी जिला सलाहकार श्री ताहिर अली ने दिया पूरे कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी फरेंदा सच्चिदानंद शुक्ला जी मौजूद रहे एवं सभी योजनाओं की जानकारी दिए । इस कार्यक्रम में मौजूद कमलेश प्रसाद, अतुल सिंह, आशीष पांडे, राज कुमार, सुनील कुमार एवं मनोज कुमार कृषि विभाग के सभी अधिकारी गण एवं विकासखंड फरेंदा के सम्मानित किसान गण मौजूद रहे।