Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हर घर तिरंगा अभियान एलइडी जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 min read

एलईडी जागरूकता वाहन द्वारा तीनों तहसीलों में प्रमुख चौराहों बाजारों ग्राम पंचायतों में जाकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने को किया जाएगा जागरूक

रिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।आजादी के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत एलईडी जागरूकता राथ को जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक जनपदवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा हर्ष एवं उल्लास के साथ त्यौहार की तरह मनाएं। एलईडी जागरूकता वाहन द्वारा तीनों तहसीलों में राष्ट्रभक्ति चलचित्र के माध्यम से प्रमुख बाजारों, कस्बो, चौराहों पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूक किया जाएगा।इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, तत्कालीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडे, ड्रग इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.