भारतीय वन रक्षक पर नेपाली शिकारियों द्वारा धारदार चाकू से किया गया हमला
1 min read
रिपोर्ट =सुहेल खान

जनपद बलरामपुर के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बनकटवा रेंज अंतर्गत एसएसबी तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार समय करीब 11:45 बजे जंगल में अलग-अलग भ्रमण किया जा रहा था।तभी वनरक्षक मोहम्मद जहीर तथा दैनिक वाचर उग्रसेन को दो संदिग्ध नेपाली शिकारी दिखे वन विभाग टीम ने नेपाली शिकारियो को दबोचने का प्रयास किया इतने में दोनों शिकारी धारदार हथियार चाकू से वाचर उग्रसेन यादव 45 वर्ष निवासी रतनवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर के उपर हमला बोल दिया जिससे उग्रसेन यादव घायल हो गए। हमला कर नेपाली शिकारी मौके से भाग गए। नेपाली शिकारियो के पास से दो भरूई बन्दूक, 3 चाकू, बारूद तथा लोहे का छर्रा वन विभाग टीम ने छीन लिया। संयुक्त टीम में एसएसबी गंधैलानाका के मुख्य आरक्षी वाग हुसैन, सुरजीत सिंह, सर्वजीत यादव तथा आरक्षी कृष्णा विट्टल पाटिल तथा वन विभाग से वन्य जीव रक्षक जहीर खान, वनरक्षक दूधनाथ, तथा दैनिक वाचर उग्रसेन यादव व छेदी आदि शामिल रहे, क्षेत्रीयवनाधिकारी बनकटवा रेंज इन्द्रभान सोनकर ने बताया कि घायल दैनिक वाचर का इलाज निजी चिकित्सक के यहां करा दिया गया है, उसकी हालत ठीक है, दोनों नेपाली शिकारियों की पहचान कर लिया गया है विधिक कार्यवाई करके जल्द ही पकड़ा जायेगा।