हर घर तिरंगा अभियान की निकाली गई विशाल रैली
1 min readरिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा
उतरौला/ बलरामपुर।सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज ग़ालिबपुर के प्रधानाचार्य श्रीमती रीता चौधरी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों द्वारा विशाल रैली निकाली गई, चौराहे बाजारों में जाकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने को किया गया जागरूक। आजादी के 15 वें वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर तिरंगा लगाने की अपील की गई। इस मौके पर संजीव कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, चंद्रभान वर्मा, मनमोहन चौधरी, उमेश कुमार चौधरी, आदर्श कुमार सिंह, सुरजीत मौर्य, योगेंद्र नाथ वर्मा, पहलाद गुप्ता, दिनेश वर्मा, आलोक गोस्वामी, आकाश कुमार, निरुपम तिवारी,सना खान, मानसी जायसवाल,मोहिनी मिश्रा आदि समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रहे।