ग्राम सभा गूमा फात्मा जोत प्राथमिक विद्यालय में झण्डा रोहण करने के बाद बच्चों के द्वारा गावं में प्रभात फेरी निकाली गई
1 min read
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर। ग्राम सभा गूमाफात्माजोत मे ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता के नेतृत्व मे प्राथमिक विद्यालय के बच्चो एवं विद्यालय के अध्यापक की उपस्थिति मे ग्रामसभा मे प्रभात फेरी निकाली गई और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ग्रामवासियो को घर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया एवं साथ मे तिरंगा झंडा वितरण का कार्य ग्रामसभा मे जारी है

