नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों से दूर रहने की अधिकारियों/कर्मचारियों ने ली शपथ
1 min read

कलेक्ट्रेट में छात्रों ने ली मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ
रिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के लिए जनपद में कलेक्ट्रेट, विकास भवन समेत सभी सरकारी कार्यालयों में नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन यापन करने की प्रतिज्ञा ली गई।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा छात्रों को नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन यापन की प्रतिज्ञा दिलाई गई।