नगर पंचायत पचपेड़वा में निकला तिरंगा यात्रा
1 min readरिपोर्ट =अनिल कुमार गुप्ता
नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आम लोगो को दिलाया गया शपथ
बलरामपुर। नगर पंचायत पचपेड़वा के अध्यक्ष प्रतिनिधि मंजूर आलम और अधिशाषी अधिकारी डा. अनीता शुक्ला के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर से पुरानी बाजार तक आजादी की 75 वे वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाला गया,13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत आम जनता को जागरूक किया गया,आजादी के 75 वे वर्ष पर नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव का संदेश आम जनता और बच्चो को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया, उक्त अवसर पर पंकज शर्मा, आमिर,धर्मेंद्रपाठक, दोस्त मोहम्मद, धीरज , सभासद सभाजीत श्रीवास्तव,मुस्लिम ,इरफानआदि लोग शामिल रहे,।