उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया
1 min readरिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।रिजर्व पुलिस लाइन में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा किया गया सम्मानित स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत हर-घर-तिरंगा अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे वन मिनट गेम, निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता, आदि का आयोजन किया गया, व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा प्रमाण पत्र, गिफ्ट, चाकलेट व विभिन्न प्रकार के खेलकूद के उपकरण जैसे फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल आदि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।बच्चों को देशभक्त की प्रेरणा देने वाली राष्ट्रीय संस्कृति की पुस्तकें व प्रत्येक बच्चे को तिरंगा भी प्रदान किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह व प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योतिश्री, राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस व महापुरुषों के बारे में संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।