Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आज हर वर्ग अपने तर्को के साथ तिरंगे के रंग में रंगे हैं :डॉक्टर रश्मि शुक्ला

1 min read

रिपोर्ट =ब्यूरो चीफ प्रयागराज

प्रयागराज सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान ने निःशुल्क तिरंगे का वितरण किया। सभी ने मिलजुल कर देशभक्ति गीत गाए। सभी माताओं ने संकल्प लिया कि हम सभी वर्ग के लोग देश के विकास में तन मन धन से सेवा करेंगे। अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति सिखा कर उनको विश्व पटल पर ले आएंगे । तिरंगे को दुकान, कार्यालय, वाहन, स्कूल,घर ,सभी जगह सजाकर फहराना है। सब लोगों ने झंडा उठाकर प्रभात फेरी निकाली । स्वाधीनता के 75 वाँअमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया ।हर वर्ग देश की प्रेम भावना से ओतप्रोत रहा ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा की बात तिरंगे की आन बान शान की हो तो उत्साह मापने का कोई पैमाना नहीं रह जाता ।हर घर तिरंगा फहरा देखकर एक सुखद आनंद की अनुभूति हो रही है ।हर वर्ग अपने तर्कों के साथ तिरंगे के रंग में रंगे हैं।यही उत्साह हमको 15 अगस्त तक रखना है । यह अभियान एक यादगार के रूप में रखा जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है ।इस अभियान में महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसमें स्वाभिमान के साथ स्वालंबन का भी अवसर प्रदान किया है ।सी ए सुधीर कुमार शुक्ला , अनुश्री शुक्ला, चित्रांगद शुक्ला,शकीला, अब्दुल अब्बास,डॉली, सिंपल, छाया ,विद्या, शोभा ,नीतू ,शालू ,मोंटू ,नीलिमा, इंदिरा ,निहारिका ,अन्नपूर्णा ,सुमन,आदि कई कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि सब ने मिलकर प्रभात फेरी की वंदे मातरम की गूंज से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया ।सब वर्ग ने मिलकर देश भक्ति गीत गाए और देश की रक्षा के लिए संकल्प लिया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया अंत में सभी ने अपने हाथ से निर्मित जलपान को एक दूसरे को खिलाकर 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.