धर्मगुरुओ ने 75वे आजादी के अमृत महोत्सव में निकली तिंरगा यात्रा
1 min readरिपोर्ट =तसलीम खान
गेंडास बुजुर्ग: ग्राम सभा गेंडास बुजुर्ग मदरसा अशरफउल उलूम भरथापुर तिरंगा यात्रा निकाला गया मदरसों के बच्चों ने और बच्चियों में तरंगों को लेकर मदरसा से होकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यात्रा निकाला गया जिसमे शामिल प्रबंधक जिकरुल्लाह, मौलाना शमसुद्दीन रिजवी, मौलाना मुस्तकीम कादरी, उप प्रधानाचार्य रामजी मिश्रा और आधुनिकरण अध्यापक इनायतुल्लाह और ग्रामवासी मौजूद रहे।