आर० एस० वी० हॉस्पिटल उतरौला में बड़े धूमधाम से किया गया ध्वजारोहण
1 min readरिपोर्ट–राम चरित्र वर्मा
उतरौला /बलरामपुर।तहसील उतरौला के अंतर्गत विकास खंड उतरौला में स्थापित आर एस वी हॉस्पिटल उतरौला पर 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है।15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था इस लिए आज पूरा राष्ट्र आजादी के रूप में धूमधाम से मनाता है और इससे पहले देश मे आजादी न होने से सभी भारतीय अंग्रेजो के गुलाम थे ।जिसको लेकर हमारे देश के लौह पुरुष व देश के बीर जवानों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुटकारा दिलाया तब से हम बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाते आ रहे है ।इसी क्रम में उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाया गया जिससे काफी संख्या में आस पास के क्षेत्र वासियों ने बढ़ -चढ हिस्सा लिया। मौके पर डॉ घनश्याम वर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को अमृत सरोवर के रुप मनाया गया है और देश को आज के दिन ही आज़ादी मिली है इसलिए यह पर्व को हम अभी लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है। इस अवसर पर सन्तोष कुमार श्रवण , हाजी निसार उस्मानी व हॉस्पिटल के कर्मचारी आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।