S R करीम अहमद के ऑफिस लालगंज में किया गया ध्वजारोहण
1 min readरिपोर्ट=सुहेल खान
उतरौला /बलरामपुर।तहसील उतरौला के अंतर्गत विकास खंड उतरौला के S R करीम अहमद के ऑफिस लालगंज
पर 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि S R करीम अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है।15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था इसी दिन को पूरा राष्ट्र आजादी के रूप में धूमधाम से मनाता है और इससे पहले देश मे आजादी न होने से सभी भारतीय अंग्रेजो के गुलाम थे ।जिसको लेकर हमारे देश के लौह पुरुष व देश के बीर जवानों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुटकारा दिलाया तब से हम बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाते आ रहे है ।इसी क्रम में वहाँ उपस्थित लोगों ने भोज का कार्यक्रम किया गया जिससे काफी संख्या में आस पास के क्षेत्र वासियों ने बढ़ -चढ हिस्सा लिया।कर मौके पर S.R मो आलमदस्गीर प्रधान , मैनुद्दीन सैफी , रहीम रजा, आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।