उद्योग व्यापार मण्डल सादुल्ला नगर के नेतृत्व मे निकाली गई तिरंगा यात्रा रिपोर्ट= पवन गुप्ता
1 min readसादुल्ला नगर/ बलरामपुर ।आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हुए उद्योग व्यापार मण्डल सादुल्ला नगर मे तिरंगा यात्रा व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपचंद्र जायसवाल के नेतृत्व मे देशभक्ति गीतों पर गाजे बाजे एवं भारत माता की सुन्दर झांकी के साथ नगर भ्रमण किया गया नगर के सरकारी डाकबगले से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ हुआ इसी क्रम मे उपभोक्ता सहकारी संघ के डायरेक्टर बहरैची प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता रमेशचंद्र तिवारी,व्यापार मण्डल मीडिया प्रभारी दिलीप गुप्ता, देवचंद गुप्ता,रामबहोर वर्मा, गुड्डू श्रीवास्तव, प्यारेलाल, विष्णु गुप्ता, रामलौटन गुप्ता, गुलाबचंद्र गुप्ता,राकेश जायसवाल, शिवम् सोनी, प्रधान गूमफातमाजोत रमेश गुप्ता, अलीहसन, अवधेश गुप्ता, सहारा इंडिया बैंक हबीबनगर ब्रांच मैनेजर लालता प्रसाद गुप्ता आदि भारी संख्या मे बाजार के व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता यात्रा मे शामिल रहे तिरंगा यात्रा हनुमानगढ़ी तिराहा से मुख्य बाजार सिद्धेश्वर नाथ मंदिर होते हुए मुबारक मोड़ से वापस डाकबगले पर आकर संपन्न हुआ स्थानीय व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान से निकलकर हाथो मे तिरंगा लिए भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद का जय घोष करते हुए जोश,जज्बे के साथ तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से बाजार एवं क्षेत्र के लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ