दि मिलियन फारमर्स स्कूल किसान पाठशाला की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग सम्पन्न
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-बुधवार को कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दि मिलियन फारमर्स स्कूल किसान पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग माननीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में कृषि भवन लखनऊ में आयोजित की गई । जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी गोंडा में दिखाया गया । इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल एलबी यादव, उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार शाही, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रामलखन सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम के डॉक्टर संत कुमार त्रिपाठी तथा कृषि विभाग के आरपीएन सिंह सुमित तिवारी सहित प्रगतिशील कृषकों आदि ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा । माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती, माह के प्रत्येक बुधवार को आयोजित किसान दिवस को उपयोगी बनाने, खरपतवारनाशी एवं कीटनाशी रसायनों की उपलब्धता, नलकूपों की मरम्मत, नहर में सिंचाई जल छोड़े जाने तथा तोरिया सरसों की बुवाई समय पर किए जाने हेतु आवश्यक निवेशों को समयबद्ध आपूर्ति के निर्देश दिए । किसान पाठशाला के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने किसान उत्पादक संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया । डॉ बृजेंद्र सिंह कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या ने सब्जी की खेती के अंतर्गत अगेती फूलगोभी, बैंगन, टमाटर की खेती को वैज्ञानिक ढंग से करने की सलाह दी । उन्होंने कृषि ड्रोन की उपयोगिता की जानकारी दी । पदमश्री विजेता कृषक रामशरण वर्मा ने खेती की लागत को कम करने एवं सामयिक प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताया । नीरज श्रीवास्तव ने फसल अवशेष प्रबंधन, डॉ जितेंद्र सिंह ने मोटे अनाजों एवं तोरिया की खेती, कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान भरारी झांसी के डॉ. हांडा ने कृषि वानिकी पौधों कि उपयोगिता की जानकारी दें । डॉक्टर सुधीर शुक्ला ने ई मार्केटिंग की जानकारी दी ।