प्रवासी मजदूरों के लिए दस राज्यो में पैदल यात्रा कर रहे है नरेश सीजापति
1 min readसंवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया/ गोण्डा
प्रवासी मजदूरों के सम्मानजनक जीवन की मकसद को लेकर 10 राज्यों के 5100 किमी के पदयात्रा का लक्ष्य लेकर निकले गुजरात के नरेश सिजापति महाराष्ट्र से गुजरात मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, की पैदल यात्रा पर है। वो भारत के अति प्रवासी मजदूर वाले राज्यो में पैदल यात्रा कर उन राज्यों में प्रवासी मजदूरों को करीब से जानना चाहते है।
नरेश ने बताया 150 दिनों में 10 राज्यों के लक्ष्य को लेकर वह अभी तक 66 दिनों में अभी तक 7 राज्यों के लगभग 43 जिलों में लगभग 2800 किमी तक पदयात्रा कर चुके है।
नरेश सीजापति ने बताया वह मुंबई से अपनी पदयात्रा शुरू कर गुजरात के 9 जिला, मध्यप्रदेश के 13 जिला, छत्तीसगढ़ के जंगल के साथ 5 जिला, झारखंड के 7 जिला होते हुए बिहार के बाद उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में प्रवेश किया था, वे उत्तरप्रदेश के 8 जिले घूम चुके है और 22 जिलों में घूमने की योजना है। नरेश आज गोंडा के मसकनवा में पहुंचे वहां पीड़ित सेवा समाज के संस्थापक विष्णु विवेक शुक्ल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार शुक्ला विष्णु विवेक शुक्ला राम कुमार गुप्ता अनंत प्रकाश नारायण शुक्ला राजकुमार विश्वकर्मा भीमसेन अतुल शुक्ला रामजी गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।