जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सादुल्लानगर थाना परिसर में विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन
1 min readरिपोर्ट =राम चरित्र वर्मा
सादुल्लानगर /बलरामपुर।जन्माष्टमी के पावन पर्व पर थाना सादुल्लानगर में दिनांक 19 अगस्त दिन शुक्रवार शाम 7:00 बजे से एक विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विगत 2 वर्षो से कोविड-19 की वजह से परिसर में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाया था, परन्तु इस बार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बहुत ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप मे विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमे कानपुर की मशहूर महिला कीर्तनाकार गुड़िया भारती व रायबरेली के मशहूर कीर्तनाकार राजू रंगीला दोनों के बीच में जबरदस्त जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, थाना प्रभारी ने सभी कीर्तन प्रेमी बंधुओं एवं सभी नगरवासियो, क्षेत्रवासियों को जन्मोत्सव एवं विशाल जवाबी कीर्तन मे सादर आमंत्रित किया है उन्होंने कहा किया आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कीर्तन का आनंद उठाएं, इस कार्यक्रम को संचलित करवाने मे राम लौटन गुप्ता एवं उनके साथियो का विशेष योगदान है, साथ ही साथ श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, सादुल्ला नगर सहित पूरे क्षेत्र मे श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के तैयारियां जोरो पर है।