सिद्धपीठ माँ कामख्या धाम में फ्री वाई फाई इंटरनेट सेवा का हुआ शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट शैलेन्द्र सिंह पटेल
अयोध्या। रुदौली तहसील के सुनबा में स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम पर लगातार कुछ न कुछ सौगात मिलने का क्रम जारी है।हाल ही के दिनों विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम के नाम से नगर पंचायत की स्वीकृति हुई है।इसी के साथ साथ मंदिर का कायाकल्प की प्रकिया तेजी पकड़ते नजर आ रही है।सोमवार को फ्री वाई फाई इंटरनेट सेवा लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम पहुंच कर पूजा अर्चना करने के बाद फ्री वाई फाई का लोकार्पण किया।इस अवसर पर श्री कटियार ने कहा माता रानी के दरबार मे दूरदराज से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों का आवागमन बना रहता है।श्रद्धालुओं को इंटरनेट सेवा न मिलने उन्हें से परेशानी का सामना करना पड़ता है।सरकार द्वारा स्थापित किए गए फ्री वाई-फाई से सभी को बहुत सहूलियत मिलेगी।विधायक श्री यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की श्रद्धालुओं अक्सर नेटवर्क की समस्या का सामना करने से निजात मिलेगी।जिससे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,शिव कुमार पाठक,तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,रविकांत तिवारी,अजय शुक्ला,राजेश यादव,शीतला शुक्ला,सुरेंद्र सिंह,इंद्रेश कौशिक महराज,नायब मिश्रा,प्रवेश पांडेय,पंकज यादव,माता बदल,श्रवण सिंह,अंकित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
