तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर दो युवक बुरी तरह घायल
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220817-WA0293.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकीं। कोतवाली रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के बुढ़वल चौराहे के भारतीय स्टेट बैंक के पास तेज रफ्तार से बाराबंकी की ओर से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाराबंकी कि ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक कई मीटर दूरी पर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए अज्ञात चार पहिया वाहन फर्राटे भरते हुए बहराइच की ओर निकल गई जिसमें जनपद गोंडा के तहसील करनैलगंज के बीरपुर कटरा बाजार निवासी 29 वर्षीय शहबान खान पुत्र मो 0 समी व तबरेज पुत्र मो जुबेर बुरी तरह घायल हो गए घायलों को 108 एंबुलेंस रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बुरी तरह घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । सूचना पाकर एस आई श्री नाथ मिश्रा , सिपाही रिषभ सिपाही मौके पर पहुंचकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर घायलों को सीएचसी रामनगर भिजवाया।। ।। वहीं दूसरी ओर रिलाइंश पेट्रोल पंप के पास बाराबंकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार यू पी 32 एल जेड 6117 ने अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे जा घुसी जिसमें सवार बलराम पुर निवासी राखी मिश्रा पत्नी संजीव तिवारी , तोजो पुत्र संजीव तिवारी, संजीव तिवारी बालक नाथ तिवारी चोटहिल हो गए जिनको एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया किया गया ।
![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220817-WA0293.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)