ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद (खुली) प्रतियोगिता का किया सुभारम्भ
1 min read
रिपोर्ट= सुहेल खान
बलरामपुर। उतरौला तहसील के ब्लाक गैड़ास बुजुर्ग के अंतर्गत शाहपुर तप्पा बाॅक के एच० बी० सी० पब्लिक स्कूल में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद (खुली) प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी ने मां स्वरस्ती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।खेलकूद प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओं ने ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी आदि में हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि राकेश तिवारी व प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रजापति ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर युवा कल्याण विकास खंड अधिकारी स्वाती सिंह गैण्डास बुजुर्ग विकास खंड अधिकारी मनोज कुमार शर्मा,एच० बी० सी० प्रधानाचार्य समीउल्लाह चौधरी, शिव प्रसाद वर्मा,राजेश कुमार वर्मा,सतीश कुमार, प्रेम प्रकाश वर्मा, शिव शंकर, रामसूरत भारती, उदित राम यादव, तस्नीम फातमा, नुसरत फातमा, सबरीन खान, वंदना सिंह, राजेंद्र प्रसाद,श्याम सर, पी आर डी के जवान हनुमान प्रसाद दलपद ,जनक राम वर्मा हल्का सरदार पुरैना बुलंद, जितेंद्र दलपद गैण्डास बुजुर्ग समेत ब्लाक शिक्षा क्षेत्र के अनेक अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
