अपने सगे भाई को विपक्षी गणों द्वारा गायब करने के संबंध में पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
1 min read
रिपोर्ट= ब्यूरो चीफ गोंडा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम जहाँगिरवा (नया पुरवा) निवासी राजू भगत पुत्र निर्मोही ने अपने सगे भाई को विपक्षी गणों द्वारा गायब करने के संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज को प्रार्थी द्वारा बुधवार को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी राजू भगत पुत्र निर्मोही ग्राम जहाँगिरवा (नया पुरवा) थाना कोतवाली करनैलगंज गोण्डा का निवासी है।प्रार्थी के सगे भाई फजल पुत्र निर्मोही जो दिव्यांग भी हैं। उनकी शादी ग्राम कटका भगत साहब पुरवा पुलिस चौकी भगड़वा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच निवासी जिलेबी की पुत्री टिन्नी के साथ हुआ था। जिसके 3 पुत्र नाबालिग हैं। प्रार्थी का भाई फजल अपने ससुराल वालों के बुलाने पर लगभग एक माह पूर्व ग्राम कटका गया हुआ था और वहां से उसके ससुराल वाले साजिश करके प्रार्थी के भाई को कहीं ले जाकर गायब कर दिए हैं। जिसमें फजल की पत्नी टिन्नी, साले हुकुम व चचेरे ससुर शेर बहादुर शामिल हैं। जो कि बार-बार पूछने के उपरांत भी कई तरह की बातें करते हैं और साफ बात नहीं बताते हैं। जिससे किसी घटना होने की प्रार्थी को आशंका है। जिससे प्रार्थी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
