Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अंकित शुक्ला छात्र नेता एवं समाज सेवक ने जनसमस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

1 min read

रिपोर्ट= ब्यूरो चीफ गोंडा

गोण्डा। बुधवार को जिले के दौरे पर आये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अंकित शुक्ला छात्र नेता एवं समाज सेवक छात्र संघ लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोंडा ने विभिन्न क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।अंकित शुक्ला छात्र नेता एवं समाज सेवक ने उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन बृजेश पाठक को विभिन्न बिंदुओं पर क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन में कहा है कि महोदय आज जब देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर अमृत महोत्सव बना रहा है तब भी काफी संख्या में लोग विकास के मुख्यधारा से वंचित हैं। उनके द्वारा निम्न समस्याओं को डिप्टी सीएम के संज्ञान में लाते हुए कहा गया है कि – (1) कौड़िया अशोकपुर मार्ग जिस पर प्रतिदिन वाहन एवं हजारों ग्रामीणों का आवागमन होता रहता है इस रोड पर दो-दो फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसका शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाय। (2) हजारों की आबादी होने के बावजूद कौड़िया बाजार में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है और लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। अतः कौड़िया बाजार में राजकीय होम्योपैथिक और सीएचसी का निर्माण कराया जाय जिससे छोटी छोटी बीमारियों का इलाज जिला अस्पताल ना जाकर यहीं हो सके। (3) कौड़िया चौराहे नहर से होकर जाने वाली बस्ती से पठान पुरवा की सड़क का निर्माण कराया जाय। (4) तहसील गोंडा के अंतर्गत लेखपाल अक्षय पांडे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत सं० 40018322000223 व 40018321036204 में फर्जी रिपोर्ट लगाये जाने की पूर्ण जांच कराकर कार्यवाही की जाय। (5) कौड़िया बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय। छात्र नेता श्री शुक्ल ने जनहित में उपरोक्त समस्याओं से क्षेत्र वासियों को शीघ्र निजात दिलाने एवं बिंदुवार कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.