Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुननिर्धारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन, वर्तमान मतदेय स्थलों के संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव की प्रति राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिनांक 22 अगस्त, 2022 तक उपलब्ध करा दिये जाए। वर्तमान में सांसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिनांक 02 सितम्बर, 2022 तक दिया जायेगा। जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नये बढ़े पोलिंग स्टेशनों के अक्षांश देशान्तर तथा फोटोग्राफ की ईआरओ नेट तथा वी0एच0ए0 पर कन्ट्रोल टेबिल का अपेडशन दिनांक 20 अक्टूबर से 01 नम्बर, 2022 तक किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 09 नवम्बर, 2022 तक किया जायेगा।उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों का सम्भाजन मतदेय स्थल भवन तथा उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग के शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी के माध्यम से कराया गया है। मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर 02 से अधिक मतदेय स्थल स्थापित है, तो उनको यथा सम्भव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर कराने का प्रयास किया गया है, ताकि मतदेय स्थलों की संख्या को कम कराया जा सके। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित किये जाने का प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि विधासभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदेय स्थलों का निर्धारण विचार विमर्श करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की एक नयी सूची तैयार कराया जायेगा।तत्पश्चात् दिनांक 22 अगस्त, 2022 को मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत/सुझाव हो तो सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करा दे, जिससे जांच के उपरान्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराई जा सके।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड एकत्रीकरण का कार्य अन्य जनपदों की अपेक्षा इस जनपद की प्रगति अत्यन्त धीमी है। जनपद में कुल मतदाता 16,13,155 के सापेक्ष अभी तक 28,861 मतदाताओं का आधार कार्ड एकत्र किया गया है, जो 1.79 प्रतिशत है तथा प्रदेश में 65वें स्थान पर है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शतप्रतिशत आधार एकत्रीकरण कराने के निर्देश दिये है। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेन्द्र बहादुर, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेष दुबे, उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, रामशब्द उतरौला, लालचन्द्र जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, कल्लू सिंह सह सचिव भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, कैलाश नाथ श्री सह सचिव मा0क0पा0, हीरालाल जायसवाल जिलाध्यक्ष एन0सी0पी0, राजकुमार मणि त्रिपाठी रा0लो0द0 प्रभारी मीडिया, परशुराम वर्मा जिलाध्यक्ष सपा, वृजेन्द्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अनुज कुमार सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.