यूपी टीईटी सीटेट ःएनसीटीई ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स मे भी टीईटी के लिए अहं माना जाएगा
1 min read“अब अंतिम वर्ष या रिजल्ट आने की बाध्यता नही — एनसीटीई
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ महराजगं
यूपी।किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स बीटीसी में प्रवेश लेने के बाद छात्र/ छात्राएं शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी में शामिल होने के लिए आहत करना आवश्यक है । टीटी के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाला परिणाम आने के बाद आता नहीं है ऐसा कोई भी छात्र जिसने सीटीसी में प्रवेश लिया है वह पशमीन श्रेणी में माना जाएगा जाएगा एनसीटीई डे सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुलाई 2019 में दिए गए आदेश का हवाला देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है साथ ही साथ महत्वपूर्ण आदेश दिया है कि टीटी में आवेदन के लिए राज्य की टीसी पास करने अथवा केवल रिजल्ट बाकी आने पर ही पसंईग शब्द प्रयोग करते हैं इसके तहत अंतिम संस्कार या वर्ष की परीक्षा देने वाला प्रणाम आने वाले छात्रों को टीईटी में शामिल होने के आहार्य माना जाएगा अनेक छात्र बीटीसी में प्रवेश के बाद टीटी में शामिल हुए और पास हो गए बाद में नौकरी लगने पर टीईटी की बाध्यता को चुनौती दी गई मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां से पास में शब्द के विस्तृत एवं स्पष्ट व्याख्या की गई इसी के आधार पर एनसीआरटी ने उक्त बीटीसी में प्रवेश लेने के बाद ही छात्र की परीक्षा दे सकेंगे जारी जल्द जारी होगा जल्द ही होने वाला है कंप्यूटर आधारित होगी और यह आयोजन पदों के लिए संयुक्त रूप से भरने के लिए दिव्यांग के लिए फीस कम व लिए एससी व ओबीसी तथा सामान्य का अलग परीक्षा शुल्क देय होंगे।