दहेज के भेड़ियों ने ली एक और नवविवाहिता की जान
1 min readरिपोर्ट =ब्यूरो चीफ बलरामपुर
मृतिका की 8-9 महीने पहले हुई थी शादी।
शादी के बाद से ही दहेज आदि के लिए तंग किया जा रहा था मृतिका को।
कई बार पति ने मृतिका को जान से मारने की दे रहा था धमकी।
परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर पति ने दिया इस घटना को अन्जाम।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू किया।
पति,देवर,ननद को पुलिस ने लिया हिरासत में।
तहसीलदार उतरौला के न पहुँचने की वजह से हो रहा लाश के पोस्टमार्टम में हो रही है देरी।
यह मामला दिनाँक 19/08/2022 के शाम की जनपद बलरामपुर के थाना सदुल्लाहनगर के अन्तर्गत मनुवागढ़ ग्रामसभा का है। सूत्र