गंदगी और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बना शौचालय
1 min read
रिपोर्ट =चैतन्य नारायण
बाराबंकी –सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के परिसर में राज्य वित्त आयोग द्वारा बनाया गया शौचालय 2019– 20 में बना था शौचालय के आसपास काफी गंदगी है बड़ी-बड़ी घास पतवार लगी हुई है जहां सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है वही अस्पताल में ही गंदगी का साम्राज्य है शौचालय मैं हैंड वासर की स्थिति बहुत ही खराब है देख कर ऐसा लग रहा था कि कभी भी इसका प्रयोग ही नहीं हुआ है। गंदगी और जाला लगा हुआ था। शौचालय के अंदर भी काफी गंदगी थी काफी समय से साफ-सफाई शौचालय में हुई ही नहीं शौचालय की इतनी खराब स्थिति है आखिर कौन शौचालय का प्रयोग ही कर पाएगा मरीजों को शौचालय की सुविधा कैसे मिल पाएगी जब शौचालय में भारी अव्यवस्था व्याप्त है शौचालय के पास घास इस तरह लगी हुई है की शौचालय तक जाने में किसी भी कीड़ा आदि का जोखिम बना हुआ है साफ सफाई व्यवस्था अस्पताल परिसर में ही नहीं है । काफी सरकारी रुपया लगकर शौचालय बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार इसकी साफ-सफाई और व्यवस्था आदि पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर पानी फेर रहे हैऔर आम जनमानस को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
