अवैध तरीके से पैसे वसूली मामले में आरक्षी बर्खास्त
1 min readरिपोर्ट= चैतन्य
बाराबंकी –पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जांच आख्या के आधार पर आरक्षी को पदच्युत कर दिया गया बतादे की आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार यादव द्वारा पुलिस लाइन में नियुक्त रहते हुए थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत लोगों को बलात्कार एवं शोषण में फंसाए जाने की धमकी देकर पैसे वसूल करके शोषण किए जाने की शिकायत पर उक्त आरक्षी के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 288/2021 धारा 389/323/504/506/34/120-बी भादवि पंजींकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी से करायी गयी। जांचोपरान्त कतिपय आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार यादव को पदच्युत (बर्खास्त) किया गया।