गल्ला व्यापारी का शव नहर में मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min readरिपोर्ट – विनोद कुमार तिवारी
(गोण्डा)। शनिवार को जनपद श्रावस्ती के गल्ला व्यवसायी कस्बा गिलौला निवासी प्रमोद कुमार मिश्र 53 अपनी कार से अकेले घर से अपनी ससुराल पयागपुर के सनाहे गांव गये हुये थे। वहां से वह देर रात वापस लौट रहे थे तभी रास्ते मे पयागपुर के मसड़ी चौराहा के निकट कार की स्टेरिंग फेल होने से कार सहित नहर में गिर गये। घर न पहुंचने पर स्वजनो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस खोजबीन शुरू किया। कार को पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया और शव की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार दोपहर खरगूपुर के पिपरा चौबे गांव के निकट कुछ लोगों ने शव को बहते हुये देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। इस सूचना पर आर्यनगर पुलिस चौकी के प्रभारी मानेन्द्र सिंह व पिपरा बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी सहदेव दुबे ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया। घटनास्थल पर पयागपुर के दारोगा दिनकर शुक्ल, खरगूपुर व कौड़िया पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। घटना की तहरीर मृतक के पुत्र रितेश ने खरगूपुर पुलिस को दी। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने कहा कि शव को पंचनामा के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।