गौ सेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य, जालिम सिंह यादव
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
हैदर गढ़, बाराबंकीं। रामसनेहीघाट बनीकोडर के ग्राम अमहिया निवासी एक ऐसे समाजसेवी जिनसे अगर हम लोग सीखें तो जितना सीखे उतना ही कम है क्योंकि उनका कार्य ही कुछ इस तरह से है कि बेजुबान जानवरों पर दया उनको भोजन , पानी, करना कहीं पर भी आवारा पशु अगर आपको कहीं पर भी मिले तो उनको चारा पानी अवश्य दिलाएं खुद स्वयं जा कर दें समय-समय पर चारा पानी पहुंचाना उनकी देखरेख करना प्रथम कर्तव्य रहता है और उनका कहना है कि अगर हम मानव होकर मानव के कार्य को कर्तव्य को ना समझ पाए तो मानव होने का कोई अर्थ ही नहीं है अतः सभी लोगो से निवेदन है कि इस नेक कार्य को करते रहेंगे बेजुबान जानवरों पर अत्याचार नहीं होने देंगे तो वह दिन दूर नहीं है जिस दिन हमें भी लोग अच्छे नागरिक के नाम से लोग जाने जाएंगे।