Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चार दिन से बिजली गुल, जनता त्रस्त, जिम्मेदार मस्त

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला (बलरामपुर)।ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लगभग चपरहिया गांव के घरों की बिजली चार दिन से गुल है। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी ओर जन्माष्टमी त्योहार चलने के कारण लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि अखलाक खान द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि चार दिन पहले ही गांव का केबल बदला गया था। लाइनमैन द्वारा ट्रांसफार्मर में सही से केबल कनेक्शन ना करने के कारण जैसे ही विद्युत सप्लाई चालू की गई ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लाइनमैन रुपयों की मांग कर रहा है। रुपए ना देने पर चार दिन से टालमटोल लगाए हुए हैं।लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो सभी उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।महुआ फीडर के ग्राम बकसरिया के मजरा चपरहिया में लगभग दो सौ से अधिक लोगों के घरों की बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बाधित है।
ग्रामवासी व विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना उसी दिन लाइन मैन अनिल कुमार उर्फ कोदई एवं विभागीय अधिकारियों को दे दी गई थी, इसके बावजूद चार दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया गया।
उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में अवर अभियंता रविन्द्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सोमवार को ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.