नकब लगाकर नगदी और जेवरात ले उड़े चोर
1 min read
रिपोर्ट – चैतन्य नारायण
बाराबंकी– थाना क्षेत्र में चोर मस्त है और पुलिस पिछले दिनों हुई लगभग आधा दर्जन चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही है और चोर आए दिन नए घरों को अपना निशाना बना रहे हैं बीते दिनों कई घरों में हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर चुके चोरों के लिए थाना रामनगर क्षेत्र चोरी का अड्डा बनता जा रहा है मझौनी निवासी अंजनी कुमार अवस्थी के यहां भी बीती रात चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर बताया है किनिवेदन है कि प्रार्थी अंजनी कुमार अवस्थी पुत्र जय किशोर अवास्थी निवासी ग्राम मंझोनी थाना व तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी का स्थायी निवासी है प्रार्थी के घर पर आज रात में उत्तर दिशा में पीछे की दीवाल काट कर घर घुस कर बक्से आदि कि कुण्डी व ताला तोड़कर बक्से में रखे लगभग 22000 रूपये नगद व सोने के जेवरात
झुमकी झाला हार सोने की तथा चांदी की पायल आदि सामग्री चोरों ने चोरी कर ली। अब आगे देखना यह है कि थाना रामनगर के नए प्रभारी चोरियों का खुलासा कब तक करते हैं जिससे क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लग सके।
बाराबंकी– थाना क्षेत्र में चोर मस्त है और पुलिस पिछले दिनों हुई लगभग आधा दर्जन चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही है और चोर आए दिन नए घरों को अपना निशाना बना रहे हैं बीते दिनों कई घरों में हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर चुके चोरों के लिए थाना रामनगर क्षेत्र चोरी का अड्डा बनता जा रहा है मझौनी निवासी अंजनी कुमार अवस्थी के यहां भी बीती रात चोरों ने हजारों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर बताया है किनिवेदन है कि प्रार्थी अंजनी कुमार अवस्थी पुत्र जय किशोर अवास्थी निवासी ग्राम मंझोनी थाना व तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी का स्थायी निवासी है प्रार्थी के घर पर आज रात में उत्तर दिशा में पीछे की दीवाल काट कर घर घुस कर बक्से आदि कि कुण्डी व ताला तोड़कर बक्से में रखे लगभग 22000 रूपये नगद व सोने के जेवरात
झुमकी झाला हार सोने की तथा चांदी की पायल आदि सामग्री चोरों ने चोरी कर ली। अब आगे देखना यह है कि थाना रामनगर के नए प्रभारी चोरियों का खुलासा कब तक करते हैं जिससे क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लग सके।
