ग्राम समाज की भूमि में लगे वेशकीमती पेड़ों को कटवाकर हड़पने की हुई शिकायत
1 min readरिपोर्ट=ब्यूरो चीफ गोण्डा
शिकायतकर्ता द्वारा दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने हेतु की गई मांग
कर्नलगंज, गोण्डा। ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि में लगे वृक्ष को के जिम्मेदार लोग कटवाकर बिक्री कर दिये। जिसकी शिकायत होने पर हल्का दरोगा ने वृक्ष न कटने की रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुरसड़ी से जुड़ा है, यहां के निवासी जितेंद्र गोस्वामी ने आनलाईन शिकायत की है। जिसमे कहा गया है कि ग्रामसभा गुरसड़ी में सरकारी ग्राम समाज की भूमि में शीशम व आम के पुराने वेशकीमती पेंड़ लगे थे। बीते जून माह में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने पेंड़ो को कटवाकर बेंच दिया। मामले में आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर कोई कार्यवाही नही हुई। उसने बीते 6 अगस्त को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर हल्का दरोगा मनीष कुमार ने पेंड़ न कटने की फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया। जबकि शिकायत कर्ता के पास उक्त भूमि पर लगे बेशकीमती वृक्षों की कटाई से संबंधित वीडियो भी मौजूद है। जितेंद्र ने दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस संबंध में हल्का लेखपाल नीरज यादव ने बताया कि सारी लकड़ी ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दी गई थी। जल्द ही उसकी नीलामी करवा दी जायेगी। तहसीलदार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करके कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।