कर्नलगंज ब्लाक के पास हृदय गति रुकने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
1 min readरिपोर्ट= ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा । मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी से ऑटो रिक्शा द्वारा वापस आते समय कर्नलगंज ब्लॉक के पास एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कर्नलगंज ब्लॉक के पास की बताई जाती है, बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह एक पचास वर्षीय व्यक्ति सब्जी मंडी से ऑटो रिक्शा द्वारा वापस आ रहा था जिसकी कर्नलगंज ब्लॉक के पास हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि मिली सूचना के मुताबिक एक व्यक्ति सब्जी मंडी के पास एक बैट्री रिक्शा में बैठा और उसी में अचानक वह बेहोश हो गया। रिक्शे वाले ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान रमेश गौतम निवासी ग्राम सुक्खा पुरवा थाना कटरा बाजार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।