निदेशक प्रसार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण
1 min readकृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के डॉक्टर एपी राव निदेशक प्रसार द्वारा किया गया । निरीक्षण के समय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता मुनेश कुमार लोधी, पुनीत कुमार सहायक अभियंता, केपी सिंह अवर अभियंता, कृष्ण प्रताप सिंह ठेकेदार मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. आरआर सिंह प्राध्यापक मृदा विज्ञान, डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार पांडेय, डॉक्टर केके मौर्य प्राध्यापक कृषि अभियंत्रण, डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. शशांक सिंह मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक, डॉ. अजय बाबू सिंह मृदा वैज्ञानिक, इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक, उत्कर्ष विजय सिंह कार्यक्रम सहायक कंप्यूटर, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर विक्रम सिंह यादव चालक मौजूद रहे । डॉक्टर एपी राव निदेशक प्रसार ने कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन को अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । मनीष कुमार लोधी अधीक्षण अभियंता ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में लंबित कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया । निरीक्षण के दौरान युवराज यादव मेला राम यादव आशीष कुमार सिंह आदि क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे ।