Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नगर पुलिस द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, नकली परिचय पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी व ठगी के 9000रू0 बरामद

1 min read

प्रमोद कुमार चौहान

गोण्डा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर गोण्डा को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
गोण्डा-बुधवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गुरूनानक चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि पुलिस की वर्दी पहने हुए है जो लोगो के साथ ठगी करता है आई0टी0आई0 चौराहे के पास चाय पी रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से 02 अदद नकली पुलिस परिचय पत्र, 01 अदद अधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविग लाइसेंस, 01 जोड़ी खाकी रंग की पुलिस वर्दी, 9000रूपये बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त विपिन तिवारी द्वारा बताया गया कि मैं फर्जी दरोगा बन करके वर्दी का रौब दिखाकर लोगो से धन अर्जित करता हूँ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.