Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रेमी युगल समझकर पुलिस कर रही थी पूछताछ, निकले अफीम तस्कर

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

चन्दौली। हावड़ा दिल्ली रेल रुट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार की जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर से संदिग्ध युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो किलो अफीम बरामद की गई। आरोपितों के खिलाफ जीआरपी मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
ये है पूरा मामला :
दरअसल, सोमवार की रात डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर पर एक युवक-युवती को संदिग्ध पाया। दोनों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो किलो बीस ग्राम अफीम बरामद की गई। बरामद अफीम की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में ग्यारह लाख बताई गई। आरोपितों के खिलाफ जीआरपी ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
प्रेमी-प्रेमिका समझकर पुलिस कर रही थी पूछताछ :
बताया गया कि दोनों युवक-युवती संदिग्ध देखकर प्रथमदृष्टया उन्हें प्रेमी प्रमिका समझकर उनसे पूछताछ की जा रही थी। वहीं जब उनसे पूछताछ की गई तो वो घबराने लगे। ऐसी स्थिति में जीआरपी को उनपर शक हुआ। जिसके बाद उनकी तलाशी करवाई गई। इस दौरान उनके पास से दो किलो से अधिक की अफीम बरामद हुई। युवक-युवती के पास अफीम की खेप देखकर पुलिसकर्मी चौंक गए। जीआरपी ने तत्काल उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि युवक-युवती पिछले कुछ वर्षों से एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
बरामद अफीम की कीमत 11 लाख रुपए :
वहीं जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह से संदिग्ध युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो किलो बीस ग्राम अफीम बरामद की गई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 लाख है। पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान झारखंड रांची जिले के श्रवणमुंडा निवासी पार्वती एवं चतरा जिले के गिद्धोर गांव निवासी महेंद्र पांडेय के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.