परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान
1 min readरिपोर्ट= पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर।जनपद बलरामपुर परिवहन विभाग के अधिकारियो के द्वारा जनपद के सादुल्ला नगर कस्बे मे बाईपास रोड, गूमा तिराहा, मुबारक मोड़ मनकापुर बस अड्डा की तरफ सड़को पर बेलगाम ओवरलोड गाड़ी एवं बिना परपत्र कम्पलीट किये सड़को पर फर्राटा भर रहे वाहनों का चेकिंग कर कार्यवाही करते हुए आने जाने वाले सभी गाड़ी के परपत्र की जाँच की गई जिस गाड़ियों मे अनियमित्ता पाई गई उनका चालान करके थाना सादुल्ला नगर मे बंद किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर चार वाहन को परिवहन विभाग के अधिकारियो के द्वारा कब्जे मे लेकर थाना सादुल्ला नगर के सुपुर्द कर दिया गया है। जिसमे वाहन के प्रकार एक टैम्पो जिसका वाहन संख्या स्पष्ट रूप से इंगित नही है एवं दूसरा एक सवारी गाड़ी टाटा मैजिक जिसका वाहन संख्या UP 43 T 6568 है ,तीसरा एक ट्रक जिसका वाहन संख्या UP 47 T 0211है , चौथी गाड़ी एक डी सी एम है जिसका वाहन संख्या .UP 40 T 1435 शामिल है।