उपजिला मजिस्ट्रेट तान्या ने कई बीघे जमीन को पुनः बंजर खाते में दर्ज करने का सुनाया फैसला
1 min readरिपोर्ट= ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी–रामनगर खास में कई बीघा जमीन का विवादित मामला काफी दिनों से चल रहा था सभी पक्षों की सुनवाई करने के उपरांत उप जिला मजिस्ट्रेट रामनगर तान्या ने अपना फैसला सुनाया जिसमें विवादित जमीन को पुनः बंजर खाते में दर्ज करने का निर्देश संबंधित अधिकारी तहसीलदार रामनगर को दिया। सूत्रानुसार सन 2020 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आनन्द वर्धन द्वारा रामनगर खास की बंजर के कई गाटा नम्बरो 1333 व 1334 व 1387 वी 1388 व 1390 की कई बीघे जमीन को चकबन्दी में फर्जी रूप से शत्रोहन लाल पुत्र उजागर के नाम दर्ज कराने के तथ्य उजागर होने पर इन्हें खारिज करने की रिपोर्ट तैयार कराई गई थी तदोपरान्त सुनवाई के बाद बीते 24 अगस्त को उक्त गाटा नम्बरो को पुनः बंजर खाते में दर्ज करने का आदेश उपजिला मजिस्ट्रेट रामनगर तान्या द्वारा पारित किया गया जिससे तहसील क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।