पंचायत भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश
1 min read
फर्जी ग्राम सभा और ग़लत तरीके से लाभुक समिति गठन के मामले में मरीचो पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश जारी है मामला है धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मरिचो पंचायत के वित्तीय वर्ष 2022-2023 के 15वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत भवन मरम्मती हेतु बिना ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को सुचना दिए हुए फर्जी ग्राम सभा और लाभुक समिति के गठन पंचायत के दलालों और दबंग ठिकेदारों के मिलीभगत से किया गया और पंचायत भवन मरम्मती कार्य मनमाने ढंग से कार्य शुरू किया गया है इस फर्जी ग्राम सभा और लाभुक समिति गठन के मामले को लेकर गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का मांग किया गया है लेकिन अभी तक प्रखंड कार्यालय के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है पंचायत के ग्रामीणों में आशंका है कि पूर्व की भांति मरीचो पंचायत में बड़े घोटाला दलालों और ठिकेदारों के मिलीभगत से किया जाने का आशंका है मौक़े पर उपस्थित नैतृत्व कर्ता पंचायत के उपमुखिया अब्दुल मोकीन अंसारी और ग्रामीणों का मांग है की सही तरीके से मरिचो पंचायत के सभी ग्रामीणों को नियमानुसार सुचना देकर और पंचायत भवन प्रांगण में विशेष ग्राम सभा करके लाभुक समिति गठन करवा कर मरिचो पंचायत भवन की मरम्मती करवाया जाना चाहिए,मौके पर उपस्थित युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो,मोहन महतो, अफ़ज़ल अंसारी,राजू दास, प्रेम महतो,अरुण महतो,मोफीज़ुद्दीन अंसारी,मुकेश महतो आदि ग्रामीणों की उपस्थिति हुई
