Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन किया गया

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर)छात्र-छात्राओं में विज्ञान का ज्ञान बढ़ाने एंव अभिरूचि जागृति करने के उद्देश्य से विज्ञान एंव प्रोद्यौगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग व किसान सेवा संस्थान बस्ती द्वारा संचालित सचल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को डी.जे.वाई इंटर कालेज उतरौला के प्रांगण मे हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एस पी ने कहा कि विज्ञान का ज्ञान हम सभी के जीवन के लिए बहुत उपयोगी है।इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है और देश विकास की ओर अग्रसर होता है।इसी क्रम में सचल विज्ञान बस के समन्यवक मेंहदी हसन और उनके सहयोगी जगत राम द्वारा विज्ञान बस में लगे उपकरण ,आर्यभट्ट का कृतिम,उपग्रह,सेटेलाइट ,आप की इंजन,बुलेट ट्रेन,मिशाइल,गर्म हवा का गुब्बारा,वर्षा मापी यंत्र,चन्द्रयान,चन्द्रमा की कलायें आदि उपकरण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम रूचिकर एंव ज्ञानवर्धक रहा ।इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.