पुलिस ने पति- पत्नी के बीच विवाद को सुला समझौता कराया
1 min readरिपोर्ट्स नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) आपसी मतभेद के चलते काफी समय से अलग रह रहे पति पत्नी को महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी अनुपम त्यागी के प्रयास से दंपति एक साथ रहने को राजी हुए।श्रीमती सीमा मिश्रा पत्नी अनिल मिश्र निवासी ग्राम मलमलिया थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ने अपने पति के खिलाफ पारिवारिक लड़ाई/झगड़ों को लेकर लिखित प्रार्थना पत्र रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी उतरौला में दिया था। महिला रिर्पोटिंग चौकी प्रभारी श्रीमती अनुपम त्यागी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर प्रार्थना पत्र की जांच की गई, अनिल मिश्र निवासी ग्राम मलमलिया थाना को0 उतरौला से वार्ता की गई पता चला कि दोनों पति पत्नी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे, प्रभारी महिला चौकी द्वारा वाद वार्ता कर दम्पती को एक साथ राजी-खुशी से रहने के लिए समझाया गया। जिसके उपरांत दोनों पति-पत्नी अब राजी खुशी से साथ साथ रह रहे हैं ।जिनका पारिवारिक विवाद महिला रिर्पोटिंग चौकी प्रभारी श्रीमती अनुपम त्यागी के प्रयासों से समाप्त हो गया तथा दम्पत्ती ने खुश होकर प्रभारी महोदया को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा अब हम दोनो राजी-खुशी से रहने लगे हैं।