Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ चले मुहिम-विधायक

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बाराबंकी

बाराबंकी–हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश रावत का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें नशे की हालत में वाहन चलाने वालों और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही गई है वैसे जहां तक वायरल विधायक द्वारा जारी पत्र का सवाल है तो सामाजिक स्वच्छता और सामाजिक परिवेश के लिए नशा मुक्त होना बहुत जरूरी है पत्र में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि आपके संज्ञान में लाना है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र 272 हैदरगढ़ सहित पूरे जनपद बाराबंकी में नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब पीकर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ अभद्रता और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आपके सहयोग से एक मुहिम चलाकर ऐसे कृतियों पर अंकुश लगाया जाए। अतः जनपद बाराबंकी की स्वच्छ व स्वस्थ परिवेश निर्माण हेतु आपका सहयोग प्रार्थनीय है। वैसे अगर दृष्टि डाली जाए तो वाहनों द्वारा अधिकतर दुर्घटनाएं नशे के कारण होती हैं नशे में वाहन चलाते व्यक्ति द्वारा स्वयं जान का जोखिम उठाना पड़ता है वहीं दूसरे लोग भी ऐसे व्यक्तियों के वाहन चलाने से सुरक्षित नहीं रह पाते और जान का जोखिम बना रहता है पूरे जिले में यह अभियान चलना चाहिए और जो भी नशे में वाहन चला रहे हैं उन पर विधिक कार्यवाही किया जाना चाहिए जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.