देवा मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
देवा मेला-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/अध्यक्ष देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति डाॅ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में देवा की बैठक की गई आहूत
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकीं। जनपद में देवा मेला-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/अध्यक्ष देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति डाॅ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में देवा मेला ग्राउंड(ऑडिटोरियम) में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान देवा मेला की शान्ति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, देवा मेला सम्पर्क मार्गो एवं आस्ताना बाईपास रोड की मरम्मत, देवा मेला की पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई कार्य की व्यवस्था, मेला में अस्थाई चिकित्सा शिविर, एम्बुलेन्स, औषधियां एवं चिकित्सकों की व्यवस्था, मेला परिसर व आस-पास के विद्युत पोल एवं विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, मेला में पशु चिकित्सा व्यवस्था, मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था, देवा मेला हेतु अतिरिक्त बसों की व्यवस्था एवं संचालन, उ0प्र0 शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन, होर्डिंग्स व बैनर, मेला परिसर में अस्थाई एलईडी लाइट/हाई मास्ट, मेला परिसर के अन्दर खडण्जों की टूट-फूट की मरम्मत सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि आगामी देवा मेला के दृष्टिगत आयोजन होना है, जिसके लिए समय से तैयारियों को अधिकारियों द्वारा पूरा कर लिया जाये। अधिकारियों द्वारा मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, अपर पुलिस अधीक्षक सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।