Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन

1 min read

रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकीं। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड बंकी के रामसेवक यादव सभागार में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन का शुभारम्भ परियोजना निदेशक मनीष कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

परियोजना निदेशक ने कार्यक्रम में कहा कि विलुप्त हो रही विधाओं को मंच तक लाने का कार्य करने से विधाओं को उपलब्धि मिलेगी। उन्होंने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिना किसी हिचक के सभी कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति के माध्यम से विधाओं को प्रदर्शित करें।

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा की देख-रेख में किया गया, जिसमें जनपद के 28 प्रतिभाग दल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ए/बी/सी श्रेणी निर्णायक मण्डल द्वारा दिया गया। कलाकारों में रघुनाथ एण्ड पार्टी, विजय सिंह एण्ड पार्टी, त्रिदेव जादुई मायाजाल, भारतीय लोक कलामंच, नीतू सांस्कृतिक दल, श्री सुरेन्द्र पार्टी, रमेश चन्द्र भारती लोकगीत पार्टी, ग्रामीण युवा लोक कला मंच, सोने लाल एण्ड पार्टी, रमेश चन्द्र लोकगीत एण्ड पार्टी, स्वरोही डांसध्म्यूजिक ग्रुप, जादूगर ह्देश एण्ड पार्टी, जिला लाल गीत एंवं नुक्कड़नाटक पार्टी, जादूगर इबनैन रिजवी, रेनूदेवी लोकगीत पार्टी, मायाराम लोकगीत पार्टी, सौम्या आट्र्स, सुनील कुमार एण्ड पार्टी, श्री कमलेश कुमार द्विवेदी पार्टी, श्री अनुरूद्ध कुमार पार्टी, मो0तूसी जैदी पार्टी, जादूगर सत्यम एण्ड पार्टी, श्री महिपाल सिंह पार्टी, हरिनाम सिंह राजपूत पार्टी,मनोज कुमार एवं साथी,श्री सांई म्यूजिकल ग्रुप, आदर्श संस्कृति शोध संस्थान, श्री कुंज गायन मण्डली, ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्कृति विभाग के कलाविद सुनील कुमार दीक्षित ने कहा कि कला किसी की मोहताज नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि समय के अनुसार विधायें लुप्त हो रही थी, इस कार्यक्रम के माध्यम से छुपी हुई विधाओं को कलाकारों के माध्यम से उजागर करना है। कार्यक्रम समाप्ति के दौरान सुश्री आरती वर्मा ने समस्त उपस्थित सदस्यों, विभिन्न विधाओं के कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिला सूचना कार्यालय के हितेन्द्र कुमार, अम्बिका प्रसाद, निगार फातिमा, उषा देवी, रामलली, विजय पाल, रामसमुझ, रामसूरत द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.