Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बक्सारिय से श्रृंगार जोत घाट तक जाने वाली सड़क गड्डे में तब्दील, राहगीर परेशान

1 min read

उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम बक्सारिया से बिजौरामाफी, बभनी बुजुर्ग, तिलखी बढ़या, देवरिया अर्जुन, महुआ धनी, श्रृंगार जोत घाट होते हुए जनपद सिद्धार्थ नगर को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होने पर पानी महीनों तक गड्ढों में भरा रहता है। राहगीरों को आवागमन में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। साइकिल, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा सवार राहगीर अकसर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि इसी रास्ते से शव की मिट्टी एवं दाह संस्कार के लिए लोगों को उबड़ खाबड़ वह गड्ढों में भरे गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता।
बभनी बुजुर्ग निवासी धर्म प्रकाश गौतम कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का कर्म भूमि होने के बावजूद क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। टिहुल यादव कहते हैं कि हम लोग बहुत छोटे थे जब अटल जी शाखा लगवाने आते थे तब हम सभी उनके साथ शाखा लगाते थे, आज भाजपा सरकार में इस क्षेत्र को कोई देखने वाला नही है। ग्राम वासियों ने इस मार्ग को प्रधान मंत्री सड़क बनवाने की मांग सासन प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.