बिजली कटौती को लेकर विधायक उतरौला व सांसद प्रतिनिधि ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की
1 min read
उतरौला (बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र में बिजली की हो रही व्यापक कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यालय उतरौला पर बैठक हुई जिसमें सांसद प्रतिनिधि कमलेश सिंह,भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा, भाजपा विधान सभा संयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवानंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता उमानन्द गुप्ता , सभी मंडल अध्यक्ष समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में एसडीओ,सभी अवर अभियंता व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में हो रही व्यापक बिजली कटौती पर नाराज़गी ज़ाहिर की। बिजली के ढीले तार, पुराने तारों की जगह न ई बिजली तार लगाने, बिजली बिलों में गड़बड़ी,अवर अभियंताओं के आवास होने पर उसमें रात में न रहने समेत तमाम मुद्दों को उठाया गया। सांसद प्रतिनिधि ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल शिकायतें दूर करने का निर्देश दिया। भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सबसे अधिक कटौती पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जावे। बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या को दूरकर बिजली आपूर्ति समुचित ढंग से की जावे। भाजपा विधान सभा संयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जन्माष्टमी त्योहार में भी बिजली कटौती किए जाने से आयोजकों में काफी आक्रोश रहा है। क्षेत्र में रोस्टर में भी बिजली की कटौती की जाती है। इससे जनता में बिजली विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है। एसडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार बिजली आपूर्ति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति में आ रही कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
