Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कजली तीज के पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट

1 min read

गोंडा। कजरी तीज का पर्व 30 अगस्त को है और इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। इस पर्व के मद्देनजर जिले में आने वाली भीड़ को लेकर जिलाधिकारी ने कजरी तीज से एक दिन पहले 29 अगस्त से ही शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।डीएम के आदेश के क्रम में 29 व 30 अगस्त को परिषदीय स्कूलों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी नगर क्षेत्र के स्कूलों के साथ ही करनैलगंज कटरा बाजार हलधरमऊ व रुपईडीह ब्लॉक के स्कूलों पर यह आदेश प्रभावी होगा। क जरी तीज का पर्व जिले का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन लाखों की संख्या में शिव भक्त शहर के ऐतिहासिक दुखहरणनाथ मंदिर व खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर पर कांवर लेकर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पिछले 1 सप्ताह से तैयारी कर रहा है दुखहरण नाथ मंदिर के जाने वाले मुख्य मार्ग पर एलबीएस चौराहे से लेकर बड़गांव चौराहे तक बैरिकेडिंग की गई है।28 अगस्त से 30 अगस्त तक शहर में वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी डा उजज्वल कुमार ने कांवर मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूलों को 29 अगस्त से बंद करने का आदेश जारी किया है। डीएम का आदेश नगर क्षेत्र, करनैलगंज, कटरा बाजार, हलधरमऊ व रुपईडीह ब्लाक के सभी परिषदीय व निजी स्कूलों पर प्रभावी रहेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.